उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर पुलिस ने खुखरी के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार - Police checking campaign in Someshwar

ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोटियाल गांव निवासी किशन सिंह गुसाईं को चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने सरेआम खुखरी के साथ घूमते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Youth arrested with Khunkri in Someshwar
सोमेश्वर में खुंकरी के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:38 PM IST

सोमेश्वर: पुलिस ने खुखरी लेकर सरेआम घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के नशे में बगैर कागजात के मोटरसाइकिल चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी बाइक सीज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोटियाल गांव निवासी किशन सिंह गुसाईं को चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने सरेआम खुखरी के साथ घूमते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ सोमेश्वर पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

वहीं, पुलिस चेकिंग के दौरान भी एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसका वाहन सीज कर दिया है. जबकि, 11 अन्य वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये.

ये भी पढ़ें:मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने यह भी जानकारी दी कि पुलिस ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर 7 लोगों के खिलाफ संक्रामक महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालान किया. पुलिस ने इस दौरान 6900 रुपये का नकद जुर्माना भी वसूला है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details