सोमेश्वर: पुलिस ने खुखरी लेकर सरेआम घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के नशे में बगैर कागजात के मोटरसाइकिल चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी बाइक सीज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोटियाल गांव निवासी किशन सिंह गुसाईं को चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने सरेआम खुखरी के साथ घूमते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ सोमेश्वर पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?