अल्मोड़ा:लमगड़ा विकासखंड के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी की उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के एक गांव में एक युवक ने अपनी पड़ोसी की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से दूर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ लमगड़ा थाने में तहरीर दी है.