अल्मोड़ा:केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर जाने की छूट दी है. लेकिन अल्मोड़ा में फंसे बिहार के मजदूर अभी भी यहीं हैं. ये मजदूर बिहार सरकार से पिछले काफी दिनों से अपने गृहजनपद वापस आने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने अभी तक इन मजदूरों की सुध नहीं ली है. वहीं, अपने प्रदेश की सरकार को लेकर इन मजदूरों में खासा आक्रोश है.
दरअसल अल्मोड़ा में बिहार के सैकड़ों मजदूर अपने घर वापस लौटने के लिए इन दिनों कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन इन मजदूरों को उनके राज्य में भेजने की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में मजदूरों ने अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हो कर बिहार वापस भेजने की मांग की.
ये भी पढ़ें: चमोली: चिड़िंगा-सिलोड़ी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की दर्दनाक मौत