उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलिंग से झूलता मिलता मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार मृतक रईस अहमद (50) पुत्र अब्दुल हबीब उधम सिंह नगर के एस नंबर 20 मार्केट कॉम्पलेक्स जवाहर नगर थाना पंतनगर का रहने वाला था. वे पिछले  30 साल से यहां मजदूरी का कार्य करता था.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:16 PM IST

चौखुटिया/अल्मोड़ा:मासी में किराए के मकान में रहने वाली मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर का शव मासी इंटर कॉलेज के निकट धोला सड़क के किनारे रेलिंग से झूलता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार मृतक रईस अहमद(50) पुत्र अब्दुल हबीब उधम सिंह नगर के एस नंबर 20 मार्केट कॉम्पलेक्स जवाहर नगर थाना पंतनगर का रहने वाला था. वे पिछले 30 साल से यहां मजदूरी का कार्य करता था. शुक्रवार की सुबह उसका शव सड़क की रेलिंग से रस्सी से झूलता दिखाई दिया. जिसकी सूचना ग्राम पहरी ने पुलिस की दी.

पढ़ें-असम में जलप्रलय : 21 जिलों के चार लाख लोग प्रभावित, चार लोगों की मौत

सूचना पर एसओ रमेश बोहरा और सब इंस्पेक्टर फिरोज आलम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले की तफ्तीश के बाद मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details