अल्मोड़ा:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. अल्मोड़ा के ऑरेंज जोन में शामिल होने के कारण सरकार द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की अनुमति मिल गई है. इसके बाद निर्माण कार्यो से संबंधित अधिकांश सरकारी कार्यालय खुल गए हैं.
इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन, अधिकतर कार्यालयों में दोपहर बाद सन्नाटे की स्थिति भी बनी हुई है. इसके अलावा शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क समेत रुके हुए सभी निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं.
निर्माण कार्य से जुड़े सरकारी दफ्तरों में काम शुरू बता दें कि, अल्मोड़ा में करीब एक माह के लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में योजनाओं के संचालन के लिए छूट दी गई है. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कार्यालयों को खोल दिया गया है. इस दौरान न्यूनतम कर्मचारियों को ही ऑफिस में बुलाया गया है. साथ ही कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा है.
पढ़ें-लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपेरेशन राहत' मिटा रहा जरूरतमंदों की भूख, 'WAR' रूम पहुंचा ईटीवी भारत
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदारों से भी बात हो रही है. यह ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके.