उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NGO की महिलाओं को लॉकडाउन में मिला रोजगार, बना रही हैं मास्क - अल्मोड़ा की महिलाएं बना रही है मास्क

अल्मोड़ा के हवालबाग विकासखंड में महिलाएं मास्क बना रही हैं. इनके बनाए मास्क आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को दिए जा रहे हैं.

mask
मास्क

By

Published : Apr 9, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:38 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना वायरस को देखते हुए जहां पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है वहीं कई जगह मास्क की भारी कमी देखने को मिल रही है. हवालबाग विकासखंड में महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बना रही हैं. यहां बने मास्क आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को दिये जा रहे हैं. महिलाओं के बनाए मास्क की कीमत सिर्फ तीन रुपए है.

महिलाओं का कहना है कि प्रशासन ने पांच हजार मास्कों की डिमांड भेजी है. समूह की प्रत्येक महिला प्रतिदिन 100 मास्क बना लेती है. इसमें प्रति मास्क के लिए महिलाओं को तीन रुपए दिये जाते हैं. महिलाओं का कहना है कि कोरोना के समय जहां सभी लोग बेरोजगार हो रहे हैं, वहीं समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

महिलाओं को लॉकडाउन में मिला रोजगार.

पढ़ें:बदरीनाथ धाम में फिर हुई बर्फबारी और बारिश, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

परियोजना प्रबंधक आजीविका कैलाश भट्ट ने कहा कि जिले में भारी मात्रा में मास्क की डिमांड बनी हुई है. इसको देखते हुए टेलरिंग एक्सपर्ट महिलाओं से संपर्क कर उन्हें मास्क बनाने का काम दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details