अल्मोड़ा:कोरोना वायरस को देखते हुए जहां पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है वहीं कई जगह मास्क की भारी कमी देखने को मिल रही है. हवालबाग विकासखंड में महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बना रही हैं. यहां बने मास्क आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को दिये जा रहे हैं. महिलाओं के बनाए मास्क की कीमत सिर्फ तीन रुपए है.
महिलाओं का कहना है कि प्रशासन ने पांच हजार मास्कों की डिमांड भेजी है. समूह की प्रत्येक महिला प्रतिदिन 100 मास्क बना लेती है. इसमें प्रति मास्क के लिए महिलाओं को तीन रुपए दिये जाते हैं. महिलाओं का कहना है कि कोरोना के समय जहां सभी लोग बेरोजगार हो रहे हैं, वहीं समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.