उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: महिला अस्पताल में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए बंद ओपीडी - अल्मोड़ा ओपीडी बंद करने की संभावना

उत्तराखंड में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है और इसके चपेट में स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा के महिला जिला अस्पताल का है. जहां 3 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

अल्मोड़ा
महिला जिला अस्पताल में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 28, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:13 AM IST

अल्मोड़ा: महिला जिला अस्पताल के तीन कर्मचारी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अस्पताल प्रबंधन ने एहतियातन समस्त स्टाफ की कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें अस्पताल के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल की ओपीडी को अगले 2 दिनों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में अस्पताल में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी.

नगर में स्थित महिला जिला अस्पताल में रोज दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. कोरोना संकट को दिखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा विगत दिन समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें से अस्पताल के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें तुरंत कोविट केयर केंद्र में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़े:कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर

वहीं, अस्पताल के पीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी को 2 दिनों तक बंद किया गया है. सिर्फ इमरजेंसी व्यवस्था चलेगी. हालांकि, यह निर्णय भी समिति के साथ बैठक में लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details