अल्मोड़ा:कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन से प्रभावित गरीब मजदूरों के लिए अल्मोड़ा के हुक्का क्लब में प्रशासन द्वारा रोटी बैंक की व्यवस्था की गई है. जहां हर रोज 5 से 6 हजार भूखे गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें समाज के हर आम और खास बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं.
ऐसे में अल्मोड़ा की बेटी और अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट भी पीछे नहीं हैं. एकता बिष्ट खुद यहां मौजूद होकर समाज के गरीब लोगों के लिए अपने हाथ से खाना पैक कर रही हैं. एकता बिष्ट ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए देशवासियों से एकजुट होने को कहा है.