उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी से टकराने पर रोडवेज में बैठी महिला का कटा हाथ - handover of cutaw women by the caretaker of roadway driver

कनारीछीना से रोडवेज में सवार हो कर नगर में आ रही एक महिला का हाथ सड़क किनारे सटी पहाड़ी पर टकराने से कट गया. डॉक्टरों ने महिला के बचे हुए हाथ की सर्जरी कर महिला को बचा लिया है.

घायल महिला.

By

Published : Jun 12, 2019, 10:25 PM IST

अल्मोड़ा: मंगलवार को कनारीछीना से रोडवेज में सवार एक महिला का हाथ सड़क किनारे सटी पहाड़ी से टकराने से कट गया. गंभीर हालत में महिला को 108 एंबुलेंस से अल्मोड़ा बेस अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी कर उसे बचा लिया. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी देते सीएमएस हरीश गडकोटी.

जानकारी के मुताबिक कनारीछीना निवासी 45 वर्षीय महिला दुर्गा देवी अपने पति हरीश राम के साथ दिल्ली रोडवेज की बस से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी. इस दौरान महिला ने अपना हाथ खिड़की से बाहर निकाल रखा था. इसी बीच रोडवेज चालक ने पल्लू बैंड के पास दूसरे वाहन को पास देने के लिए बस को तेजी से सड़क किनारे सटा दिया. जिससे महिला का हाथ सड़क किनारे पहाड़ी से टकराकर कट गया. हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद अन्य सवारियों ने 108 एंबुलेंस को फोन से सूचना दी. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से महिला को अल्मोड़ा बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हाथ के बचे हुए हिस्से की सर्जरी कर महिला को रक्त चढ़ाया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

बेस अस्पताल के सीएमएस हरीश गड़कोटी ने बताया कि महिला के बचे हुए हाथ का सफल ऑपरेशन कर लिया गया है और अब महिला की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले पर पीड़ित महिला और उसके पति का कहना है कि ड्राइवर की गलती के कारण हाथ कटा है. क्योंकि चालक ने गाड़ी को पास देने वक्त बिना सूझबूझ के गाड़ी को सड़क किनारे सटा दिया. जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

बता दें कि महिला आर्थिक रूप से कमजोर है. जिसके चलते पीड़िता के परिवार को शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है.
वहीं, मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, महिला और उसके पति द्वारा चालक के खिलाफ कोई लिखित तहरीर नहीं दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details