अल्मोड़ा: ताड़ीखेत विकासखण्ड के पीपली के ज्वणैं गांव में शॉट सर्किट से एक महिला झुलस कर घायल हो गई. जिसे ग्रामीणों ने 108 की मदद से रानीखेत अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पीड़िता को मुआवजा देने की मांग की है.
जिले के तड़ीखेत ब्लॉक के ज्वणैं गांव के ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में इंद्र सिंह के घर के पास विद्युत पोल पर शाट सर्किट हुआ. जिसके बाद इंद्र सिंह के मकान में भी शॉट सर्किट होने से उनके घर के बाहर के कमरे में आग लग गई. जिससे कमरे में रखा सभी आवश्यक सामान जल कर खाक हो गया. इस दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से उनकी पत्नी चंपा देवी बुरी तरह झुलस गई. जिसे 108 की मदद से रानीखेत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
पढे़ं-मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की कार पर गिरा पत्थर, चालक गंभीर रूप से घायल
ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में अनेक विद्युत पोल ऐसे हैं जहा शॉर्ट सर्किट अक्सर देखने में मिलता है. इसकी सूचना अनेक बार विद्युत विभाग को दी गई लेकिन उसे दुरुस्त करने की कार्रवाई नहीं की गई. इसकी जानकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट को देते हुए जिपंस मोवडी़ शोभा रौतेला ने पीड़िता को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है. राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक संगीता भंडारी ने बताया मौके पर जाकर जांच की तो करीब एक लाख का नुकसान होना बताया गया है. महिला का हाथ और चेहरा झुलसा है. घटना की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. ग्रामीणों ने इस घटना के बाद यूपीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.