उत्तराखंड

uttarakhand

उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, आरोपी विधायक का फूंका पुतला

By

Published : Aug 2, 2019, 7:00 AM IST

अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने आरोपी विधायक का पुतला भी जलाया.

महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

अल्मोड़ा:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक 17 वर्षीय युवती के साथ दुषकर्म मामले में गुरुवार को अल्मोड़ा महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. चौघानपाटा चौक पर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर का पुतला दहन किया. इस दौरान महिलाओं ने जल्द से जल्द आरोपी को फांसी देने की मांग की.

महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने एक 17 वर्षीय युवती के साथ अपराध किया है. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि भाजपा विधायक पर कठोर कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाए.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिया 15 दिन का वक्त

वहीं, कांग्रेस महिला नेत्री प्रीति बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार एक ओर बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी ओर इस प्रकार की गलत कार्य करने वाले को संरक्षण भी दे रही है. साथ ही कहा कि उन्नाव की इस घटना से पूरे देश में भाजपा के मैं भी चौकीदार होने के दावे की हकीकत भी सामने ला दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details