उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती बस से महिला को हाथ निकालना पड़ा महंगा, घायल महिला अस्पताल में भर्ती - top news

धौलछीना के बांसबगड़ से दिल्ली जा रही यूके 07-3156 रोडवेज की एक बस में दुर्गा देवी (36 साल) बाहर हाथ निकाल कर सफर कर रही थी. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी की चपेट में आने से महिला का हाथ कट गया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 12, 2019, 11:16 AM IST

अल्मोड़ा: जिले के धौलछीना क्षेत्र में सड़क किनारे कटा हाथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि एक महिला बस से बाहर हाथ निकालकर सफर कर रही थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी से टकरा जाने से महिला का हाथ कट गया. महिला को अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, धौलछीना के बांसबगड़ से दिल्ली जा रही यूके 07-3156 रोडवेज की एक बस में दुर्गा देवी (36 साल) बाहर हाथ निकाल कर सफर कर रही थी. महिला अपने पति हरीश राम के साथ अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी.

ये भी पढ़ें:देवभूमि के इस जगह स्वामी विवेकानंद को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति, पीपल का पेड़ दे रहा गवाही

बताया जा रहा है कि महिला ने बस से अपना हाथ बाहर निकाला था, तभी दूसरी ओर से आ रही गाड़ी की टक्कर से महिला का हाथ कट गया. महिला की चीख पुकार के बाद बस चालक ने 200 मीटर आगे बस रोकी, जिसके बाद चालक कटा हुआ हाथ ढूंढने गया, लेकिन वापस नहीं आया. फिलहाल महिला का इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है. मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details