रामनगर: उत्तराखंड में अक्सर वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के मरचूला का है, जहां बाघ ने महिला का शिकार कर लिया. महिला की मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इसीलिए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम किया और वन विभाग से बाघ के खौफ से निजात दिलाने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक झडग़ांव की महिला बुधवार को जंगल में घास लेने गई थी, तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ से हमले से महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के अक्सर रिहायशी इलाके में घूस आता है, जिससे उनके मवेशियों के साथ उनकी जान को भी खतरा है. ग्रामीण कई बार वन विभाग की गुहार लगा चुके है कि बाघ को पकड़कर इलाके से दूर छोड़ा जाए. इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे पर जाम किया.
पढ़ें-Tiger Terror In Khatima: सुरई वन रेंज में बाघ का आतंक, दो पशुओं को बनाया निवाला