सोमेश्वर: ग्राम सभा बयाला-खालसा में खेत में काम कर रही एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन महिला को आनन-फानन में सोमेश्वर अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, लोद घाटी के ग्राम बयाला- खालसा निवासी बिमला देवी (48 वर्ष) मंगलवार को दोपहर बाद खेत में काम कर रही थी. इस बीच घास में छिपे जहरीले सांप ने उन्हें डंस दिया. जिसके बाद परिजन महिला को झाड़-फूंक करने के साथ ही उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.