उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: बयाला खालसा गांव में सांप के डंसने से महिला की मौत

लोद घाटी के ग्राम बयाला-खालसा की रहने वाली महिला जब खेत में काम कर रही थी, तो अचानक घास में छिपे जहरील सांप ने उन्हें डंस लिया. जिसके कारण महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है.

Uttarakhand latest news
सोमेश्वर: बयाला खालसा गांव में सांप के डसने से महिला की मौत,

By

Published : Jul 6, 2022, 5:34 PM IST

सोमेश्वर: ग्राम सभा बयाला-खालसा में खेत में काम कर रही एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन महिला को आनन-फानन में सोमेश्वर अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, लोद घाटी के ग्राम बयाला- खालसा निवासी बिमला देवी (48 वर्ष) मंगलवार को दोपहर बाद खेत में काम कर रही थी. इस बीच घास में छिपे जहरीले सांप ने उन्हें डंस दिया. जिसके बाद परिजन महिला को झाड़-फूंक करने के साथ ही उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

अस्पताल के चिकित्सक डॉ आनंद नारायण तिवारी ने बताया है कि महिला को जहरीले सांप ने डसा था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक विमला देवी के पति उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक के पद पर तैनात हैं. उनकी एक बेटी और दो पुत्र हैं. सर्पदंश से अचानक महिला की मौत के कारण परिवार शोक में डूबा हुआ है. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार सोमेश्वर के श्मशान घाट में किया गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details