अल्मोड़ा: दहेज लोभी ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर 28 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. महिला के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पिता ने ससुरालियों पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कालाढूंगी निवासी होशियार सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री यशोदा की शादी पांच जुलाई 2020 को नंदन सिंह बोरा पुत्र जोगा सिंह निवासी तहसील गंगोलीहाट से हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी बेटी को काफी उपहार दिए थे. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति नंदन सिंह उसका भाई हरीश सिंह, बहन तुलसी देवी और जेठानी ने यशोदा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.