उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब व्यवसायियों ने सरकार को चेतावनी देकर 15 मई से दुकाने बंद करने का किया ऐलान

अल्मोड़ा जिले में शराब व्यापारियों ने 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. शराब व्यवसायियों ने जिला आबकारी विभाग के जरिए विभिन्न मांगों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा है.

almora wine shop
शराब व्यवसाइयों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा ज्ञापन.

By

Published : May 14, 2020, 8:07 PM IST

अल्मोड़ा: लॉकडाउन 3.0 के बीच प्रदेश सरकार की तरफ से शराब की दुकानों को नियमों के साथ खोले जाने की छूट दी गयी है. अल्मोड़ा में शराब व्यवसायियों ने जिला आबकारी विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. जिसमें अधिभार कम करने और दुकान खोलने की समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग की गयी है.

अल्मोड़ा में शराब व्यापारी कम बिक्री होने के कारण परेशान हैं. ऐसे में प्रदेश में ठेकेदारों ने 15 मई से ठेके बंद करने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि अधिभार अधिक होने के कारण शराब की बिक्री कम हो रही है. साथ ही समयसीमा तय होने से बिक्री पर असर पड़ रहा है.

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी.

पढ़ें:रानीखेत: SSB ने 53 परिवारों को राशन और मास्क बांटे

शराब के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मागों पर अमल नहीं करती है तो 15 मई से जनपद की सभी दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएगी.

अल्मोड़ा जनपद में अभी 26 देशी, 31 विदेशी और 1 बियर की दुकान है. आज अल्मोड़ा में शराब व्यवसायियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें पूरी न होने पर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details