अल्मोड़ा: लॉकडाउन 3.0 के बीच प्रदेश सरकार की तरफ से शराब की दुकानों को नियमों के साथ खोले जाने की छूट दी गयी है. अल्मोड़ा में शराब व्यवसायियों ने जिला आबकारी विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. जिसमें अधिभार कम करने और दुकान खोलने की समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग की गयी है.
अल्मोड़ा में शराब व्यापारी कम बिक्री होने के कारण परेशान हैं. ऐसे में प्रदेश में ठेकेदारों ने 15 मई से ठेके बंद करने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि अधिभार अधिक होने के कारण शराब की बिक्री कम हो रही है. साथ ही समयसीमा तय होने से बिक्री पर असर पड़ रहा है.