अल्मोड़ा: जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के नैनी देवल गांव में जंगली सूअर के हमले में महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव की महिलाएं जंगल में घास लेने गई थी और जब महिलाएं घास लेकर वापस लौट रही थी तब एक बुजुर्ग महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से वार कर सूअर को भी मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार भैंसियाछाना विकासखंड के नैनी देवल गांव में जंगल से घास लेकर लौट रही सरस्वती देवी पर सूअर ने हमला कर दिया. सरस्वती देवी के साथ गई महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने अपनी जान की परवाह न कर कुल्हाड़ी से सूअर पर हमला कर दिया
अल्मोड़ा में सूअर ने महिला पर किया हमला, मौत - almora wild pig
बताया जा रहा है कि गांव की महिलाएं जंगल में घास लेने गई थी और जब महिलाएं घास लेकर वापस लौट रही थी तब एक बुजुर्ग महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया.
जंगली सूअर
पढ़ेंः पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
कुल्हाड़ी के प्रहार से सूअर की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर वन विभाग के अधिकारी ने घटना की जानकारी ली. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान भी मौके पर पहुंचे. विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्रामीण रामनाथ गोस्वामी की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए.