उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 'जल जीवन मिशन' से 1 लाख लोगों तक पहुंचेगा पानी - district administration almora

भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पेयजल पहुंचाने की कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए जल संस्थान, जल निगम व स्वजल विभाग कार्यों में जुटे हुए हैं.

almora
almora

By

Published : Nov 27, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 2:46 PM IST

अल्मोड़ा: जल संस्थान का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत वह 1 लाख से ज्यादा लोगों तक पानी पहुंचाने के कार्य में जुट चुका है. जल्द ही इस मिशन को पूरा कर लिया जाएगा.

1 लाख लोगों तक पहुंचेगा पानी.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए विभाग कार्य में जुट चुका है. इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. शासन स्तर से उन्हें बजट भी स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा 1 लाख 20 हज़ार लोगों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2021 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने पलायन आयोग के लिए नामित किए पांच सदस्य

बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 22 सौ गांवों तक पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें से 1,500 गांव जल निगम , 700 गांव जल संस्थान और 150 गांव स्वजल देख रहा है. वर्तमान में इन सभी गांवों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details