उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल संस्थान कर्मचारियों का धरना जारी, पेयजल आपूर्ति ठप होने से मचा हाहाकार - द्वाराहाट न्यूज

जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने द्वाराहाट, चौखुटिया और भिकियासैंण की विभिन्न गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली योजनाओं की पंपिंग बंद कर दी है. जिससे तीनों ब्लॉकों के दर्जनों गांवों में पेयजल की किल्लत हो गई है.

water supply workers

By

Published : Jul 19, 2019, 7:37 PM IST

द्वाराहाटःचौखुटिया जल संस्थान के संविदा कर्मियों और पंप ऑपरेटरों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान कार्यालय मासी में धरना दे रहे कर्मियों ने तीनों ब्लॉकों की पेयजल पंपिंग योजनाएं बंद कर दी है. जिसके चलते चौखुटिया, द्वाराहाट और भिकियासैंण के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं, पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है.

चौथे दिन भी जल संस्थान के कर्मियों का धरना जारी.

बता दें कि कर्मियों ने मामले पर कार्रवाई ना होने पर पहले से ही पंप बंद करने की चेतावनी दी थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को द्वाराहाट, चौखुटिया और भिकियासैंण की विभिन्न गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली योजनाओं की पंपिंग बंद कर दी है. इस दौरान आंदोलनरत कर्मियों के साथ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश ठाकुर और ठेकेदार मनोज पाठक के बीच करीब चार घंटे तक वार्ता हुई. जिसमें अधिकारियों ने उन्हें मनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे मनाने में नाकाम रहे. जिससे वार्ता बेनतीजा रहा.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

वही, आंदोलनकारियों का कहना है कि उन्हें बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जबकि साल 2016 से ईपीएफ का मामला भी अधर में लटका है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने जल्द वेतन भुगतान के साथ ही बढ़े वेतन को भी उनके खाते में डालने की मांग की. साथ ही कहा कि ईपीएफ के मामले का तत्काल समाधान निकालें. इस दौरान नरेंद्र सिंह अधिकारी, केवल मठपाल, उमेश मासीवाल प्रहलाद सिंह, शंकर सिंह, बची सिंह, गजेंद्र बिष्ट, रंजीत प्रताप सिंह, भगवत राम, गजेंद्र सिंह, सूरज सिंह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details