अल्मोड़ा:नगर व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए कोसी के मटेला में जल शोधन टैंक बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इस टैंक के बनने के बाद नगर समेत आसपास की 35 ग्राम पंचायतों को बरसात में मिलने वाले मटमैले पानी से निजात मिल जाएगी.
बता दें, कोसी के मटेला से विक्टर मोहन जलाशय तक के लिए 25 करोड़ की लागत से बनने वाली नई पम्पिंग योजना के तहत कोसी के मटेला में साढ़े चार करोड़ की लागत से जल शोधन टैंक का निर्माण भी किया जा रहा है. यह जल शोधन टैंक साढ़े सात एमएलडी पानी का शोधन करेगा. जिसके बाद इस पानी को नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा. इस टैंक के बनने से अल्मोड़ा नगर के 13 वार्डों समेत आसपास की 35 ग्राम पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा.