उत्तराखंड

uttarakhand

अल्मोड़ा: मटेला में जल शोधन टैंक बनने की कवायद शुरू, मिलेगा 35 गांवों को साफ पानी

By

Published : Sep 3, 2020, 2:27 PM IST

अल्मोड़ा जनपद के मटेला में जल शोधन टैंक बनने से 35 गांवों को स्वच्छ जल मिलेगा. जल शोधन टैंक बनने से लोगों को मटमैले पानी से निजात मिलेगी.

Almora Latest News
अल्मोड़ा मटेला पेयजल योजना

अल्मोड़ा:नगर व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए कोसी के मटेला में जल शोधन टैंक बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इस टैंक के बनने के बाद नगर समेत आसपास की 35 ग्राम पंचायतों को बरसात में मिलने वाले मटमैले पानी से निजात मिल जाएगी.

मटेला में जल शोधन टैंक बनने की कवायद शुरू.

बता दें, कोसी के मटेला से विक्टर मोहन जलाशय तक के लिए 25 करोड़ की लागत से बनने वाली नई पम्पिंग योजना के तहत कोसी के मटेला में साढ़े चार करोड़ की लागत से जल शोधन टैंक का निर्माण भी किया जा रहा है. यह जल शोधन टैंक साढ़े सात एमएलडी पानी का शोधन करेगा. जिसके बाद इस पानी को नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा. इस टैंक के बनने से अल्मोड़ा नगर के 13 वार्डों समेत आसपास की 35 ग्राम पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा.

पढ़ें- रामनगर: 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे के बाद BDO पर लटकी कार्रवाई की तलवार

अल्मोड़ा नगर में अबतक सबसे बड़ी समस्या पेयजल की रही है. बरसात के सीजन में यहां कोसी बैराज में गाद जमा होने के चलते लोगों को पानी की नियमित पूर्तिं नहीं हो पाती है. अगर कहीं पानी आता भी है तो गंदा व मटमैला. जिसको देखते हुए सरकार ने कोसी के मटैला में करोड़ों की पेयजल योजना को स्वीकृति दी है. मटेला में शोधन टैंक से पानी को साफ कर नगर में इसकी आपूर्ति कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details