अल्मोड़ाःसूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था इस कदर बदहाल हैं कि ना तो पर्याप्त डॉक्टर हैं ना ही संसाधन. ऐसे में मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है. इसी क्रम में महिला जिला अस्पताल में इनदिनों पानी की काफी किल्लत देखने को मिल रही है. पानी ना आने से वार्डों में भर्ती मरीजों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.
बता दें कि महिला जिला अस्पताल में अल्मोड़ा के साथ बागेश्वर समेत दूर दराज के गर्भवती महिलाएं रोजाना काफी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मरीजों की संख्या के हिसाब से यहां पर पर्याप्त डॉक्टर तैनात नहीं है. इतना ही नहीं यहां पर संसाधनों के अलावा जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है. आलम ये है कि गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी या अन्य जगहों के लिए रेफर कर दिया जाता है.