अल्मोड़ा में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला अल्मोड़ा/नैनीताल: उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों और कॉलेजों में कल यानी 7 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं. जिसे लेकर चुनावी सरगर्मियां चरम पर है. इसी कड़ी में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में छात्रों की आम सभा हुई. जिसमें छात्र संघ चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने चुनाव के मुद्दों को लेकर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया. उधर, नैनीताल में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहा. हालांकि, यहां छात्रों के प्रवेश को लेकर माहौल गरमाया.
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में जहां प्रत्याशियों ने परिसर के विकास के लिए खुद की योजनाओं को रखा तो वहीं अपने प्रतिद्वंदियों पर भी जमकर निशाना साधा. विभिन्न पदों के लिए उठे प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नारा लगाते हुए जुलूस की शक्ल में सभा स्थल तक पहुंचे. जहां प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने छात्रों से मिलकर मतदान अपने पक्ष में करने की अपील की. खुले मंच से आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए.
वहीं, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का जमकर उल्लंघन हुआ. परिसर में पोस्टर बैनर लगे दिखाई दिए. वहीं, पूरा प्रांगण पैम्फ्लेट से पटा रहा. अधिष्ठाता छात्र कल्याण शेखर जोशी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा, जो 2 बजे तक चलेगा. जो दोपहर 2.30 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं, देर शाम तक चुनाव परिणामों की घोषणा कर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी.
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबलाःअध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें राहुल सिंह धामी, नीरज सिंह बिष्ट और हर्षित दुर्गापाल चुनाव मैदान में हैं. जबकि, उपाध्यक्ष पद पर युवम वोहरा, त्रिभुवन सिंह महर, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए दीक्षा सुयाल, प्राची भट्ट, पूर्वी चौधरी, सचिव पद के लिए अक्षत जोशी, गिरीश चंद्र पांडे, संयुक्त सचिव के लिए कुनाल वाल्मीकि, गौरव सिंह सतवाल, कोषाध्यक्ष मेघा कुमारी एवं हिमांशु रावत चुनाव मैदान में हैं. सांस्कृतिक सचिव में एक ही नामांकन होने से किरण विश्वकर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय है.
ये भी पढ़ेंःराजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यक्ष पद पर दो नाम एक समान, पेट्रोल लेकर बैठा छात्र, जमकर हंगामा
नैनीताल में NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंकःनैनीताल के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की आम सभा में प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने परिसर में सुविधा विस्तार, शिक्षण में सुधार समेत परीक्षा परिणाम में तेजी लाने जैसे लुभावने वादे किए. इस दौरान परिचय पत्र के बिना कॉलेज में न घुसने देने पर एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी और उनके समर्थकों की कॉलेज प्रबंधन व पुलिस के साथ तीखी बहस हुई.
नैनीताल में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का बयान उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाते हुए मंच पर चढ़कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कला संकाय प्रांगण में आयोजित आम सभा में प्रत्याशी समर्थक अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते और नारेबाजी करते पहुंचे. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उत्कर्ष बिष्ट ने एंबुलेंस खरीदवाने, छात्रों के लिए पुस्तकालय में पर्याप्त किताबों की व्यवस्था करने समेत अन्य लुभावने वादे किए.
अध्यक्ष पद के एनएसयूआई प्रत्याशी रोहित जोशी ने कॉलेज प्रबंधन पर दबाव में दोहरा आदेश जारी कर एबीवीपी के दबाव में काम करने के आरोप लगाए. साथ ही छात्रों से मतदान में इसका निर्णय करने की बात कही. काले झंडे से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय मोहित बिष्ट ने पिछले छात्रसंघ कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विवि से समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करवाने, स्नातक परिणामों के 6 महीने में डिग्री छात्र तक पहुंचाने समेत अन्य दावा किए.
पुलिस के साथ नोकझोंकःकॉलेज प्रबंधन ने एनएसयूआई से अध्यक्ष पद प्रत्याशी रोहित जोशी और उनके समर्थकों को बिना पहचान पत्र दिखाए परिसर के भीतर नहीं जाने दिया. जिससे उनके समर्थक करीब एक घंटे तक गेट पर ही खड़े रहे. इसी बीच एबीवीपी की रैली पहुंची तो कुछ देर बातचीत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पहले के आदेश को रद्द कर सभी को अंदर जाने दिया. जिस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया.
ड्रोन से हर गतिविधि पर नजरः इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद करीब एक घंटे बाद आम सभा के बीच में पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं मंच पर चढ़कर जबरन माइक छीन कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, आम सभा में डीएसबी प्रबंधन की ओर से वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान ड्रोन से आम सभा का चुनावी माहौल रिकॉर्ड किया गया.