उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: अल्मोड़ा में दिव्यांग का 'महादान', DM बोले- सहयोग प्रेरणादायक - coronavirus updates

अल्मोड़ा जनपद के दृष्टिबाधित महेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने महेंद्र की तारीफ की है.

Almora corona update
Almora corona update

By

Published : Apr 22, 2020, 3:26 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की अल्मोड़ा जिला प्रशासन लगातार मदद कर रहा है. समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी लगातार जिला प्रशासन को आर्थिक रूप से मदद दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक दृष्टिबाधित, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने आर्थिक सहायता दी है, जिसकी सराहना हो रही है.

अल्मोड़ा में दिव्यांग का 'महादान.

बता दें, तल्ला खोल्टा निवासी दृष्टिबाधित महेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया है. बड़ी बात यह है कि महेंद्र सिंह लिफाफे बनाकर अपना पेट भरते हैं और अब उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए 1500 रुपये अल्मोड़ा रोटी बैंक के लिए दान किए हैं. महेंद्र सिंह की यह आर्थिक सहायता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें- चंपावत के पत्रकार ने बनाया कोरोना से जागरूकता के लिए गाना

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दिव्यांग की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि महेंद्र द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. महेंद्र ने दिव्यांग होने के बावजूद मेहनत से पैसे जुटाकर जो सहयोग किया गया है, वह बहुत ही प्रेरणादायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details