अल्मोड़ा:कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की अल्मोड़ा जिला प्रशासन लगातार मदद कर रहा है. समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी लगातार जिला प्रशासन को आर्थिक रूप से मदद दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक दृष्टिबाधित, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने आर्थिक सहायता दी है, जिसकी सराहना हो रही है.
बता दें, तल्ला खोल्टा निवासी दृष्टिबाधित महेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया है. बड़ी बात यह है कि महेंद्र सिंह लिफाफे बनाकर अपना पेट भरते हैं और अब उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए 1500 रुपये अल्मोड़ा रोटी बैंक के लिए दान किए हैं. महेंद्र सिंह की यह आर्थिक सहायता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.