रानीखेत: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हजारों की संख्या में फंसे प्रवासी अपने राज्य को लौटने लगे हैं. कहीं-कहीं प्रवासियों को अपने गांव लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात सदर बाजार में वापस लौट रहे प्रवासियों को बस स्टैंड पर उतार दिया गया. लोग वाहन के इंतजार में भटकते रहे.
इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है लेकिन, प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. उधर भुजान में भी बाहर से लौट रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो सका. प्रवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें घर पर क्वारंटाइन कराना चाहिए. उनका कहना है यदि प्रवासियों में कोई संक्रमित हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इस बाबत उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन को इसकी सूचना नहीं है.