सोमेश्वर:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' को जल निगम बागेश्वर पलीता लगा रहा है. लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों के विरोध और एसडीएम के संयुक्त निरीक्षण के आदेश के बावजूद जल निगम ने कोसी नदी के उद्गम से बन रही योजना को शुरू कर दिया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारियों ने कार्य रोकने के बाद जिलाधिकारी (अल्मोड़ा) से शिकायत की है.
गौर है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' के उद्गम स्थली पिनाथेश्वर की पहाड़ी से बागेश्वर जिले के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना है. इस मामले में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा के साथ एक बैठक 19 फरवरी को सम्पन्न हुई थी. जिसमें ग्रामीणों ने योजना का कड़ा विरोध करते हुए जल निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी. बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने पर एसडीएम ने मई- जून महीने में संयुक्त टीम को स्थलीय मुआयना करने और जल स्तर का पता करने के बाद ही योजना निर्माण पर निर्णय लिए जाने की बात कही थी.