अल्मोड़ाः गुलदार के आतंक से दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर सड़क पर उतर आए. जी हां, ये मामला अल्मोड़ा जिले का है. जहां दौलाघट के सिलानी, केस्ता और रिखे गांव के ग्रामीणों ने अपने पालतू पशुओं के साथ दौलाघट रिखे-पायखाम मोटर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया. इस दौरान महिलाएं, पशुपालक व अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में दो-दो गुलदार चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. गुलदार गौशाला में घुसकर बकरी भी उठा ले गया है. अब तक गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए जंगल जाती हैं. जिससे किसी अनहोनी का डर बना हुआ है.