चौखुटिया: अल्मोड़ा जिले के विकासखंड चौखुटिया ग्राम पंचायत खनुली के नाराज ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने धान के सूखे पौध के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि वे बीते एक माह से विभागीय अधिकारियों से सिंचाई व्यवस्था के लिए अपील करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं हैं.
राम गंगा नहर में सिंचाई के लिए पानी न आने के कारण ग्रामीण सिंचाई के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अधिकारियों के सुध न लेने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि राम गंगा नहर चौखुटिया से मासी करीब 12 किलोमीटर एरिया में सिंचाई करती है. हर साल करोड़ों रुपये नहर के रखरखाव में विभाग खर्च करता है. चौखुटिया विकासखंड अल्मोड़ा जिले का सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां काश्तकारों को रोपाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.