उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य बैरियर पर जेसीबी मशीन रोके जाने से ग्रामीणों में नाराजगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार - रानीखेत में सड़क की कमी

मोटर मार्ग निर्माण के लिए जा रही जेसीबी को सैन्य क्षेत्र में रोक लेने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट से मामले का निस्तारण करने की मांग की है.

villagers-protest
ग्रामीणों में नाराजगी

By

Published : Jan 5, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:33 PM IST

रानीखेत: नागपानी-देहोली मोटर मार्ग में निर्माण के लिए जा रही जेसीबी मशीन को सैन्य क्षेत्र होने के कारण रोक दिया गया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई. वहीं, सालों बाद ग्रामीणों की मांग पर इस मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके रुक जाने से अब ग्रामीणों में खासी नाराजगी है.

बता दें कि मोटरमार्ग के निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को झूलादेवी के पास सैन्य बैरियर पर रोके जाने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है. गांव वालों कहना है कि यहां सड़क निर्माण न होने के कारण 7-8 किमी की दूरी पैदल तय करते हैं. वहीं, सेना का कहना है कि इस मार्ग से मशीन ले जाने के आदेश नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: प्लास्टिक कैन में बेचा जा रहा गंगाजल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुका इस्तेमाल

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय के बाद सड़क की स्वीकृति मिली है. लेकिन, सेना द्वारा सड़क के काम के लिए जा रही जेसीबी को रोका जाना गलत है. कुछ दिनों पूर्व भी सेना द्वारा सुरक्षा को देखते हुए इस सड़क पर आम वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी. बैरियर पर तैनात सैन्य कर्मियों ने कहा कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद ही जेसीबी को बैरियर के आगे जाने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने जेसीबी रोके जाने को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिह भंडारी से मुलाकात की. संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लोगों को सैन्य अधिकारियों से वार्ता का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details