अल्मोड़ा: रानीखेत उपमंडल के भिकियासैंण अंतर्गत सिमलधार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ब्लाॅक प्रमुख पर गोवंश की तस्करी का आरोप लगाया है. इस दौरान ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ जमकर हंगामा किया. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करवाया.
ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख पर पशुओं के साथ ही अवैध शराब की तस्करी का भी आरोप लगाया है. इस मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. वहीं, ग्रामीणों के विरोध का ये मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद अल्मोड़ा की सियासत भी गरमा गर्मा गई है.
पढ़ें-राष्ट्रीय ध्वज दत्तक ग्रहण दिवस आज, जानें 'तिरंगे' का रोचक इतिहास
इस मामले में रानीखेत के बीजेपी और सर्वदलीय संस्था से जुड़े नेताओं ने उप जिलाधिकारी रानीखेत, भिकियासैंण को ज्ञापन सौंप मामले में मुख्यमंत्री से तस्करी करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि बीती 20 जुलाई की रात को भिकियासैंण के सिमलधार के ग्रामीणों ने दर्जनों गोवंश पशुओं को वाहनों से ला रहे तस्करों को घेरा. घटना के वायरल वीडियो के अनुसार घटनास्थाल पर ताड़ीखेत के ब्लाॅक प्रमुख तस्करों की अगवाई कर रहे थे. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन एवं राजस्व पुलिस पर भी मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है.