अल्मोड़ा: मुख्यालय से लगे सरकार की आली गांव के ग्रामीणों ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता पर उनका मार्ग बंद करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी ग्रामीणों के समर्थन में मौके पर पहुंचे. विधायक मनोज तिवारी ने जल निगम के गेट पर लगे लगाए गए ताले को पत्थर से तोड़कर रास्ता खोला.
ग्रामीणों ने गेट के बाहर किया विरोध:लोअर माल रोड स्थित सरकारी की आली गांव को जाने वाले मार्ग पर जल निगम के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय और कॉलोनी है. ग्रामीणों के अनुसार यही मार्ग ग्रामीणों के आने जाने का है, लेकिन वर्तमान अधीक्षण अभियंता ने गेट पर ताला लगाकर इसको बंद कर दिया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.