अल्मोड़ा: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि, धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. अल्मोड़ा के जैंती तहसील में स्थित ल्वाली गांव महेंद्र सिंह धोनी का पैतृक गांव है. गांव के लोगों तक जब महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर पहुंची तो सभी हैरान हो गए. महेंद्र सिंह धोनी के चचेरे भाई हयात सिंह धोनी का कहना है माही के संन्यास लेने के फैसले से गांव वाले दुखी है. लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके भाई ने पूरे देश का नाम रोशन किया है.
अल्मोड़ा के जैंती तहसील का ल्वाली गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि गांव पलायन झेलने के लिए मजबूर है. हयात सिंह धोनी का कहना है कि मेरे भाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. लेकिन उनका पैतृक गांव ल्वासी आज भी विकास की बांट जोह रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी फिर से अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:MS Dhoni (2004-2020) : जानिए महेंद्र सिंह धोनी के करियर की 16 दिलचस्प बातें