उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाईवे किया जाम - villagers protest in Almora

सोमवार को अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर भैंसियाछाना विकासखंड में सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे. इस दौरान ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाईवे को जाम रखा.

villagers-disrupt-the-almora-dharchula-national-highway
सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

By

Published : Feb 10, 2020, 11:02 PM IST

अल्मोड़ा: सोमवार को भैंसियाछाना विकासखंड में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रमीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाईवे जाम किया. करीब डेढ़ घंटे अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाई-वे जाम होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

रीठागाड़ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने नौगांव रीठागाड़ में महाविद्यालय बनाने, काफलीगैर, कनारछीना मोटर मार्ग को पूर्ण करने, राईका नौगांव में शिक्षक तैनात करने और कनारीछीना चिकित्सालय का भवन बनाने की मांग की. कुनखेत, बढ़ेत, नौगांव, खांकरी, भतौला, कनारीछीना, मंगलता, ढूंगरलेख सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

पढ़ें-कॉर्बेट टाइगर पार्क में जल्द नजर आएंगे गैंडे, सरकार ने तेज की कवायद

आक्रोशित ग्रामीण अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाई-वे पर बैंच लगाकर बैठ गये. जिसके कारण हाई-वे पर काफी लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से जाम को खुलवाया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे उग्र आन्दोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details