अल्मोड़ा: सोमवार को भैंसियाछाना विकासखंड में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रमीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाईवे जाम किया. करीब डेढ़ घंटे अल्मोड़ा-धारचूला नेशनल हाई-वे जाम होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रीठागाड़ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने नौगांव रीठागाड़ में महाविद्यालय बनाने, काफलीगैर, कनारछीना मोटर मार्ग को पूर्ण करने, राईका नौगांव में शिक्षक तैनात करने और कनारीछीना चिकित्सालय का भवन बनाने की मांग की. कुनखेत, बढ़ेत, नौगांव, खांकरी, भतौला, कनारीछीना, मंगलता, ढूंगरलेख सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.