अल्मोड़ा: पेटशाल में आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की टीम समेत शिकारी इन दिनों से क्षेत्र में डटे हुए हैं. मगर अभी तक इनके हाथ कोई सफलता नहीं लग पाई है. अब भी गुलदार वन विभाग और शिकारी दोनों की पहुंच से कोसों दूर है.
वन विभाग की रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि पेटशाल क्षेत्र में गुलदार ने पिछले हफ्ते 2 घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसे आदमखोर घोषित कर दिया गया था. गुलदार के खात्मे के लिए 3 शिकारियों की टीम भी क्षेत्र में तैनात कर दी गई है. इसके अलावा वन विभाग की दो टीमें भी क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाये हुए हैं. इसके साथ ही आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाये गये हैं. जिनमें दो पिंजरे उड़ल और दो पेटशाल गांव में लगाये गए हैं. वन विभाग की टीमों को इनकी निगरानी के लिए लगाया गया है.
पढ़ें-पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर