उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग तेज - अल्मोड़ा प्रोटेस्ट न्यूज

ग्रामीणों का कहना है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है, जिस कारण स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.

almora medical college
मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग तेज

By

Published : Sep 24, 2021, 9:50 AM IST

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं. जिसको लेकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बेस हॉस्पिटल के बनने पर ग्रामीणों की 400 नाली जमीन ली गई थी. जबकि, बेस अस्पताल को अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज खत्याड़ी गांव की भूमि पर बना है. ऐसे में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हो रही नियुक्तियों पर पहला हक गांव के ग्रामीणों का होना चाहिए.

मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग तेज

पढ़ें-स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदलने लगी परेड ग्राउंड की तस्वीर, जल्द पूरा होगा कार्य

ग्रामीणों का कहना है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. ग्रामीण हरीश कनवाल का कहना है स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जमीन देने के बावजूद भी उन्हें यहां रोजगार नहीं दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में हुई भर्ती में मनमाने तरीके से बाहरी लोगों को रखा गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details