सोमेश्वर: जल संस्थान कोसी नदी पर 6 करोड़ रुपए की लागत से लिफ्टिंग पेयजल योजना के तहत एक पंप हाउस बना रहा है. इसके साथ ही साई नदी और गदेरों के ऊपर पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहा है. लेकिन बीते दिनों सोमेश्वर घाटी में हुई भारी बारिश के चलते पेयजल लाइन नदी में बह गई है. जल संस्थान की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
बता दें, तीन दिन पहले सोमेश्वर घाटी में हुई भारी बरसात के कारण पाइपलाइन ठप होने के कारण दर्जनों गांवों में पानी का संकट गहराया हुआ है. ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना में चनौदा बाजार की पेयजल आपूर्ति 12 दिनों से बंद पड़ी है, जबकि बूंगा, शैल, गुरुड़ा आदि गांवों में भी पानी के लिए ग्रामीण परेशान हैं और जल संस्थान के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं. सोमेश्वर-पल्यूड़ा पेयजल योजना में लगभग 25 पाइप बह चुके हैं, जिससे क्षेत्र में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है.
पढ़ें-भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी