अल्मोड़ा: कोरोना महामारी से रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ रहा है. अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लाक के कई गांवों में लॉकडाउन के कारण रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हो चुकी है. जिससे कारण ग्रामीण काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है.
अल्मोड़ा में रसोई गैस की किल्लत.
लमगड़ा के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण रसोई गैस और खाद्यान्न समेत जरूरी सामान की आपूर्ति तो हो रही है. लेकिन, लमगड़ा क्षेत्र के लिंक मार्ग बंद होने के कारण लोगों को गैस सिलेंडर नही मिल पा रहा है. जिससे कारण क्षेत्र के सैकड़ों गांवो में घरेलू गैस की किल्लत होने लगी है.
पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमित 2900 के पार, उत्तराखंड में भी आंकड़ा दहाई के पार
जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया मामले को लेकर उनके द्वारा जैती-भनोली के उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है. साथ ही, उनसे मांग की है कि इन मार्गों में छोटी गाड़ियों के माध्यम से रसाई गैस की आपूर्ति की जाए.
वहीं, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि लमगड़ा ब्लाक के मोतियापाथर से मेरगांव उड्यूडा मोटर मार्ग, चमखान से धरतोला मोटरमार्ग, टकोलीबैंड से तोली-गौना मोटरमार्ग, टकोलीबैंड से डैली-भटखोला, टकोलीबैंड से छतोला-वड्यूडा, टकोलीबैंड से बघाड़-नौटा, जलना से -तुलेड़ी, मेरधुरा से-जोशिधुरा, पलना से असोटा-भैसोड़ा-सिलखोला-रातखान, चौमू, मेरधुरा से सत्यों-रालाकोट, विश्वनाथ से जसकोट, पलना से निसनी-अनेरियाकोट, डौरा से छानाडौरा, लमगड़ा से कपकोट-बघाड़, पौधार से सिलखोड़ा, गाड़ीदोबटिया से सिसौड़ा-धारिरो लिंक ऐसे मोटर मार्ग है, जहांं घरेलू गैस की सप्लाई बंद है.