सोमेश्वर: ग्राम प्रधान संगठन ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति, परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन प्रक्रिया की गड़बड़ी सहित विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ज्ञापन भी भेजा.
बता दें कि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने तहसील कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ग्राम प्रधानों का आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों की हीला हवाली के कारण परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन प्रक्रिया में कई प्रकार की खामियां पाई गई है. तहसील में जिम्मेदार अधिकारियों की स्थाई नियुक्ति नहीं होने के कारण आम जनता के कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं. भूमि पंजीकरण जैसे मामले लंबित पड़े होने के कारण किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और हीलाहवाली के कारण परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन प्रविष्टियां गलत दर्ज की गई है. जिस कारण गरीबों को आय प्रमाण-पत्र बनाना मुश्किल हो गया है. लंबे समय से ग्राम प्रधान संगठन इस मांग को उठा रहा है लेकिन शासन प्रशासन मामले में खामोश बना है.
ये भी पढ़ें :नए कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमराह कर रहा है विपक्ष- रेखा आर्य