सोमेश्वर:पुलिस वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत टीम ने कई वाहनों का चालान किया.पुलिस ने शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे ग्राम प्रहरी को गिरफ्तार कर उसे पद से हटाने की कार्रवाई की है. वहीं, सोमेश्वर कस्बे में उत्पात मचा रहे 4 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान कर 45 वाहन चालकों का चालान कर ₹25,650 का जुर्माना वसूला है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि माला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रहरी जगदीश प्रसाद शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. उसे पद से हटाने की संस्तुति की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को प्रेषित की गई है. इसके अलावा सोमेश्वर में उत्पात मचा रहे चार अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.