उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवार रजिस्टर में भारी त्रुटियों से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

ग्राम प्रधान संगठन ने परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन पर प्रविष्टियों में हुई भारी त्रुटियों के लिए विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया है. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से परिवार रजिस्टर को अति शीघ्र ग्राम प्रधानों के सुपुर्द करने की मांग की है.

Online family register
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर

By

Published : Oct 19, 2020, 12:57 PM IST

सोमेश्वर:सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन किए जाने के बाद कई लोगों की प्रविष्टियां गलत दर्ज हुई हैं. जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने सरकार से परिवार रजिस्टर में संशोधन के लिए ग्राम पंचायतों को सौंपने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ग्राम प्रधान संगठन ने परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन पर प्रविष्टियों में हुई भारी त्रुटियों के लिए विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया है. वहीं शासन-प्रशासन से परिवार रजिस्टर को ग्राम प्रधानों के सुपुर्द करने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि एक ओर प्रशासनिक कर्मचारियों की लीलाहवाली के कारण परिवार रजिस्टरों की ऑनलाइन प्रविष्टियों में भारी गड़बड़ी की गई है. वहीं, दूसरी ओर राशन कार्ड के सत्यापन और आय प्रमाण पत्रों की बाध्यता से गरीब वर्ग की फजीहत हो रही है. कई परिवार रजिस्टर में परिवार के मुखिया का नाम गलत है. तो किसी में परिवार के सदस्यों का आंकड़ा और अन्य प्रविष्टियां गलत दर्ज की गई हैं. जिससे लोगों को आय प्रमाण पत्र बनाने और राशन कार्ड का सत्यापन करने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

पढ़ें:बिजली विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

ग्राम प्रधान संगठन के महासचिव कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि वह इस मामले को लेकर पिछले 2 महीने से शासन-प्रशासन तक लोगों की दिक्कतों को विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनका कहना है कि परिवार रजिस्टर में विभागीय कर्मचारियों ने गड़बड़ी की. लेकिन उसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही परिवार रजिस्टर की गलत प्रविष्टि को ठीक करने में लोगों के सैकड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह अब तक तहसील और जिला स्तरीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक संगठन के माध्यम से बात पहुंचा चुके हैं. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शीघ्र परिवार रजिस्टर को संशोधन के लिए ग्राम प्रधानों को नहीं दिया तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details