सोमेश्वरः ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की. साथ ही ग्राम पंचायतों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रधान संगठन की मांग है कि परिवार रजिस्टर में कोई भी संशोधन करने के लिए शपथ पत्र देने की बाध्यता को खत्म किया जाए और इसे स्थान पर कोई अन्य प्रमाण पत्र मान्य किया जाए. साथ ही सड़क निर्माण और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग भी की.
ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को ब्लॉक में पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रनमन-गणनाथ-ताकुला सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए. इसके अलावा पंचायत कर्मचारियों के पद रिक्त होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में विकासखंड में रिक्त पड़े ग्राम विकास, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और मनरेगा कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए.