अल्मोड़ा:जिले के झीली नाटाडोल के ग्राम प्रधान द्वारा अपनी पत्नी को सरेराह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में महिला उत्पीड़न की चर्चाएं जोरों पर है. जिसके चलते वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लमगड़ा विकासखण्ड के झीली नाटाडोल के ग्राम प्रधान का है. जिसमें प्रधान जीवन राम आर्य अपनी पत्नी पुष्पा आर्या को सरेआम लोगों के सामने किसी बात पर गाली गलौज करने के साथ उसे मारता हुआ दिख रहा है. यही नहीं वीडियों में आरोपी अपनी पत्नी को गोली मारने की धमकी भी दे रहा है.