उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीड़ित दंपति ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, जानिए क्या है मामला

पीड़ित दंपति का कहना है कि वर्तमान में उनका बेटा जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहा है. वहीं, उसका इलाज हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है. उनका आरोप है कि पटवारी ने रसूखदारों के दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ समुचित धारा में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

-sought-death-for-son
पीड़ित माता-पिता ने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु

By

Published : Nov 27, 2019, 9:32 PM IST

अल्मोड़ाः धारी गांव निवासी दंपति ने 27 वर्षीय बेटे को न्याय दिलाने के लिए डीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने संबंधित मारपीट के मामले को पटवारी से हस्तांतरित कर रेगुलर पुलिस को दिए जाने की मांग की है. वहीं, डीएम ने पीड़ित दंपति को भरोसा दिलाते हुए तत्काल ये मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के लिए एसएसपी को पत्र भेज दिया है.

बता दें कि हवालबाग विकासखंड के धारी निवासी किशन चंद्र पांडे एवं उनकी पत्नी ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र नीरज पांडे पर विपक्षीय गौरव रौतेला निवासी ग्राम चाण एवं धामस तथा दो अन्य व्यक्ति जो इनके साथ आए हुए थे. उनके द्वारा बेटे पर जानलेवा हमला कर उसे मरा समझकर कलमठ में फेंक दिया.

पीड़ित माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार.

ये भी पढ़ेंःकुंभ के दौरान कोई नहीं उड़ा पाएगा ड्रोन, सुरक्षा को लेकर दीपक रावत ने किया ये का

उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका बेटा जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहा है. वहीं, उसका इलाज हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रहे पटवारी ने रसूखदारों के दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ समुचित धारा में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

उन्होंने इस मामले को पटवारी से रेगुलर पुलिस सौंपकर उचित कार्रवाई किए की मांग उठाई है. साथ ही पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, जिलाधिकारी ने अविलंब मामले का संज्ञान पीड़ित दंपति को उपयुक्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मामले की जांच पुलिस से कराने के लिए एएसएसपी पीएन मीणा को निर्देशित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details