अल्मोड़ा: जिले में विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यटन व सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र व कोरोना काल में किए गए बेहतर कार्यों के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया. रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में बदरीनाथ-केदारनाथ सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी, कल्पना कृति समिति, श्रीराम सामाजिक सेवा समिति, राफा क्रिकेट क्लब अल्मोड़ा, भुवनेश्वर महादेव मन्दिर, रामलीला समिति कर्नाटक खोला, व्यापार मण्डल, बैडमिंटन एसोसिएशन, शिक्षक संघ के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी को शाल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उन्हें कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी संस्थाओं एवं संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनपद में उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में प्यार मिला है, उसके लिए सभी का आभार. उन्हें हमेशा याद रहेगा कि अल्मोड़ा ने यह प्यार दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में विकास कार्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है.