अल्मोड़ाःकोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार कई लोग सामने आ रहे हैं. ये लोग अपने स्तर से आर्थिक मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा से एक नन्हीं बच्ची सामने आई है. इस बच्ची ने अपने गुल्लक में इकट्ठे किए 10 हजार रुपये कोरोना से लड़ने में मदद के लिए दिए हैं. बच्ची के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा हो रही है.
वैष्णवी उप्रेती ने गुल्लक तोड़कर दिए 10 हजार रुपये. दरअसल, अल्मोड़ा के दुगालखोला की रहने वाली वैष्णवी उप्रेती ने डीएम नितिन भदौरिया को 10 हजार रुपये भेंट किए हैं. इसके बाद वैष्णवी कोरोना योद्धा बन गई है. वैष्णवी ने यह मदद राशि अल्मोड़ा के हुक्का क्लब में गरीब असहाय लोगों के लिए चल रहे रोटी बैंक को दी है.
अपना गुल्लक तोड़कर पैसे देती वैष्णवी उप्रेती. ये भी पढ़ेंःआप भी करना चाहते हैं जरूरतमंद लोगों की मदद तो इस नंबर पर करें मैसेज
वैष्णवी का कहना है कि देश में इस समय हालत बेहद कठिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से कोरोना से लड़ने के लिए मदद की अपील कर रहे हैं. ऐसे में उसने भी अपनी पॉकेट मनी को इकट्ठा कर दान में दिया है.
डीएम नितिन भदौरिया ने वैष्णवी को नन्हीं कोरोना वारियर बताया है. उन्होंने वैष्णवी को सम्मानित करने और कोरोना लीडिंग एम्बेसडर बनाने की घोषणा भी की.
उधर, अल्मोड़ा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कई हाथ आगे आए हैं. शारदा पब्लिक स्कूल ने 51 हजार रुपये, राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने रोटी बैंक के लिए 35 हजार का राशन और सामान मुहैया कराया है. त्रिलोक सिंह बगड़वाल ने 5 हजार रुपये का चेक डीएम को सौंपा है.