उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरायण फाउंडेशन दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों का करेगा नि:शुल्क इलाज - heart disease patien

उत्तरायण फाउंडेशन की ओर से अल्मोड़ा में स्थित अस्पताल में कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा.

free treatment
उत्तरायण फाउंडेशन

By

Published : Dec 25, 2019, 8:35 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तरायण फाउंडेशन नेशनल हार्ट केयर इंस्टीट्यूट की ओर से एक कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों की जांच के बाद उनका नि:शुल्क इलाज दिल्ली से कराया जाएगा. वहीं, इस मौके पर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने भी मरीजों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज.

उत्तरायण फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. ओपी यादव ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से अल्मोड़ा में स्थित उत्तरायण अस्पताल में जो कैंप लगाया गया. उसमें अलग- अलग जिलों से मरीज आए हैं. अल्मोड़ा के अलावा कैंप में पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर से भी 150 मरीज पहुंचे. वहीं, जांच के दौरान 5 से 6 बच्चों के दिल में छेद पाए गए. जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. इनका नि:शुल्क इलाज उत्तरायण फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली में कराया जाएगा.

इस दौरान बच्चों से अधिक उम्र के मरीज भी कैंप में पहुंचे, जिनकी उम्र 25 से 30 साल के आसपास थी. उनमें भी आधा दर्जन लोगों को जन्मजात दिल में छेद और दिल की बीमारी पाई गई. अधिक उम्र के लोगों के नि:शुल्क इलाज में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने इनका खर्चा उठाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई

सांसद टम्टा ने कहा कि उत्तरायण फाउंडेशन काफी अच्छा काम कर रहा है. उत्तरायण फाउंडेशन नेशनल हार्ट केयर इंस्टीट्यूट और रोटरी क्लब की सहायता से नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के इलाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से भी मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details