सल्ट: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया है. सल्ट में मतदान काफी धीमा रहा है. शाम 5 बजे तक सल्ट उपचुनाव में महज 43.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 151 बूथों पर 49,193 पुरुष और 47,048 महिलाओं समेत कुल 95,241 मतदाता थे. लेकिन 43.28 फीसदी मतदाताओं ने ही 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद किया है. सुबह 9 बजे कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. वहीं, सुबह 9.15 बजे बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया.
7 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद दो मई को आएंगे नतीजे
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 18081 पुरुष और 23470 महिला मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रिहर्सल के तौर पर भी देखा जा रहा है. उपचुनाव में जिस भी पार्टी के सिर जीत का सेहरा सजेगा, वह बढ़े मनोबल के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इसे देखते हुए बीजेपी ने थराली और पिथौरागढ़ की भांति सल्ट में भी सहानुभूति कार्ड चला है. बीजेपी ने यहां के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है.
गंगा पंचोली ने परिवार सहित डाला वोट. ये भी पढ़ें:सल्ट का संग्राम: सहानुभूति और मोदी के नाम से BJP जीतेगी सीट?
बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने डाला वोट. पिछले महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही है. पार्टी ने इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाया है.