अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ी उत्तराखंड के लक्ष्य सेन मनीला फिलीपींस में आयोजित होने वाले एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं उनके साथ कोच के रूप में लक्ष्य सेन के पिता व भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व बैडमिंटन कोच डीके सेन भी रहेंगे. लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. वहीं चैंपियनशिप के लिए दोनों के चयन पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है.
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप 11 फरवरी से मनीला फिलीपींस में शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेगा. वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलुरु में खिलाड़ियों को तराश रहे डीके सेन की कोच के रूप में इस चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
ये भी पढ़े: बीजेपी और आरएसएस आरक्षण के खिलाफ : राहुल गांधी
डीके सेन इससे पूर्व भी कई बार भारतीय जूनियर टीम के साथ कोच बनकर गए हैं. उनके प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने देश को कई पदक दिलाए हैं. जिसमें एशियन सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2008 ब्रुनेई (1 कांस्य पदक), सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपयनशिप 2009 श्रीलंका (रजत व कांस्य पदक 1—1), सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 जापान (1 स्वर्ण पदक, 3 कांस्य पदक), डच जूनियर इंटरनेशनल (1 कांस्य पदक) तथा वर्ल्ड जूनियर बैडमिटन चैंपियनशिप 2019 मुख्य हैं.
वहीं, लक्ष्य सेन ने वर्ष 2018 में जूनियर एशियन चैंपियन बनने के साथ यूथ ओलंपिक में रजत पदक, विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ ही वर्ष 2019 में लगातार 5 अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं.