उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां, सशक्त भू-कानून की पैरवी - Deputy Speaker of Almora Assembly

अल्मोड़ा विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने जो घोषणाएं की थीं, वो सभी पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सशक्त भू-कानून लागू करना बेहद जरूरी है.

Almora
विधानसभा उपाध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

By

Published : Aug 2, 2021, 5:52 PM IST

अल्मोड़ा: विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सोमवार को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो घोषणाएं की थीं, उन सभी को वो पूरा कर चुके हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा अल्मोड़ा व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी को दूर करने के लिए पेयजल योजना पर भी कार्य किया गया है.

अल्मोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में एक सशक्त भू-कानून बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू-कानून न होने से यहां बाहरी लोग जमीन की असीमित मात्रा में खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए एक मजबूत भू-कानून को लागू करना बहुत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि उनके साढ़े 4 साल के कार्यकाल में उनकी ओर से की गई अधिकांश घोषणाओं का काम पूरा हो चुका है. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए अब तक 28 सड़कें बनाई जा चुकी हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत

वहीं, 8 सड़कों पर अभी भी काम चल रहा है. साथ ही अल्मोड़ा में पानी की किल्लत दूर करने के लिए 35 करोड़ रुपए की योजना पर कार्य चल रहा है. इस योजना का लाभ अल्मोड़ा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा. चौहान ने कहा कि अल्मोड़ा में सीवर लाइन डालने के लिए प्रदेश सरकार से 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम भी शुरू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details