अल्मोड़ा: विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सोमवार को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो घोषणाएं की थीं, उन सभी को वो पूरा कर चुके हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा अल्मोड़ा व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी को दूर करने के लिए पेयजल योजना पर भी कार्य किया गया है.
अल्मोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में एक सशक्त भू-कानून बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू-कानून न होने से यहां बाहरी लोग जमीन की असीमित मात्रा में खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए एक मजबूत भू-कानून को लागू करना बहुत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि उनके साढ़े 4 साल के कार्यकाल में उनकी ओर से की गई अधिकांश घोषणाओं का काम पूरा हो चुका है. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए अब तक 28 सड़कें बनाई जा चुकी हैं.