अल्मोड़ा: मांगों को लेकर विगत 25 दिनों से हड़ताल पर चल रहे सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने केरल और तमिलनाडु की तर्ज पर मानदेय और कमीशन की मांग की है. अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता के पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया है.
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि कई दशक बीत जाने के बाद भी सरकार ने विक्रेताओं का कमीशन नहीं बढ़ाया है. जिसको लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल के लिए मजबूर हो चुके हैं. बता दें कि अल्मोड़ा समेत तमाम पहाड़ी जिलों में विगत एक सितंबर से सरकारी सस्ते गल्ले के विक्रेता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिस कारण सरकारी खाद्यान्न का वितरण बंद है. जिससे सरकारी राशन पर निभर्र गरीब परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.