अल्मोड़ा: प्रदेश की राजनीति में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने 12 साल पूरा होने पर बैठक आयोजित की. इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पार्टी इन 12 सालों से प्रदेश की जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती आई है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी.
पीसी तिवारी ने कहा कि गैरसैंण को लेकर अस्तिव में आई उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी 12वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. उपपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो चिपको आंदोलन, वन बचाओ, नशा नहीं रोजगार दो, जैसे आंदोलन से उभर कर राज्य में सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था परिवर्तन के साथ राज्य की अवधारणा की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली सत्ता को कड़ी चुनौती दी है.